नौबतपुर में टाटा फोर्ड कार ने 30 साल के युवक को रौंदा, मौत
नौबतपुर (पटना)। पटना से औरंगाबाद जाने के क्रम में एक तेजगति से जा रही टाटा फोर्ड कार ने एक 30 साल के युवक नरेन्द्र राम को बुरी तरह रौंदते हुए गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस घटना में गंभीर रूप जख्मी युवक को आसपास लोगो अनुमंडल इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डाक्टरों प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया। इस दौरान युवक की बीच रास्ते मे ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर ड्राइवर और उसमें सवार लोग गाड़ी छोड़ फरार हो गए। हादसा नौबतपुर थाना क्षेत्र के पटना-औरंगाबाद मुख्यमार्ग एनएच-98 पर महाबलीपुर गांव के पास घटी। घटना की सूचना के बाद पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव ने पहल करते हुए महाबलीपुर मुखिया दिलीप कुमार, पूर्व मुखिया राधे पासवान समेत कई लोगों ने पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें हरसंभव सहायता दिलवाने की प्रयास किया। वही बीडीओ ने परिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत मिलने वाली सरकार से 20 हजार की नगद सहायता राशि मृतक के परिजनों को प्रदान किया। वहीं हादसे में नरेंद्र की मौत की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और दाहड़ मार कर विलाप करने लगे।