जब एक पूर्व विधायक ट्रेन की चपेट में आने से बचें

पटना सिटी में  बंद समर्थकों ने रेल और रोड को किया बाधित

पटना सिटी (आनंद केसरी)। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस पर बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ सिटी बंद मिला-जुला रहा। सड़कों पर ऑटो नहीं चला। कुछ ई-रिक्शा जरूर चलते दिखा। सुबह में ओल्ड बाइपास को कुम्हरार के पास उमेश यादव और ओमप्रकाश पासवान के नेतृत्व में जाम किया गया। ट्रैफिक बाधित करने को रोड पर टायर भी जलाया गया। इसके बाद कुम्हरार में ही रेल को रोका गया। जब ट्रेन तेजी से गुजर रही थी, तब पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान अप रेल ट्रैक के पास थे। उन्हें उनके बॉडीगार्ड के पीछे धकेल बचाया।

 

इसके बाद आक्रोशित लोगों ने गुजरी ट्रेन पर रोड़ेबाजी किया। दूरी ट्रेन को करीब 20 मिनट रोका। अप और डाउन ट्रैक पर टायर जला रेल परिचालन को रोकने की कोशिश की गई। जीरो माइल, पटना-मसौढ़ी रोड को प्रमोद यादव के नेतृत्व में जाम किया गया। अशोक राजपथ पर कांग्रेसी नेता राजकुमार राजन, परवेज अहमद, पप्पू त्रिवेदी, सुजीत कसेरा, प्रमोद सिन्हा, मो. हनीफ शेख, डॉ विनोद अवस्थी, गुरचरण आशिक, शोक यादव, शरीफ अहमद रंगरेज, राजेश शुक्ला आदि ने जुलूस निकाल दुकानों को बंद कराया। राजद के मो. जावेद अहमद, बलराम चौधरी, रजनीश राय, भूषण माली, मो. कलीमुद्दीन, डॉ इकबाल अहमद, मो. शमशाद आदि ने जुलूस की शक्ल में निकल भाजपा नीत सरकार की बढ़ती महंगाई पर लगाम नहीं लगाने, पेट्रो मूल्य के बढ़ने से महंगाई बढ़ने की बात कही।

About Post Author

You may have missed