October 2, 2023

धमाकेदार परफॉर्मेंस से सजा द राइजिंग बिहार का मंच

पटना। राजधानी पटना में पहली बार न्यू बूगी-बूगी अकादमी बिहार के उभरते कलाकारों को उनके टाइलेंट को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का सुनहरा मौका द राइजिंग बिहार सीजन 1 के जरिये दे रही है। द राइजिंग बिहार सीजन 1 का मुहूर्त पटना में अदिति काम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया, जहां स्कूल और कॉलेज के बच्चों ने अपने धमाकेदार डांसिंग, सिंगिंग और किड फैशन कंटेस्ट से शाम को यादगार बना दिया। मालूम हो कि इस कंटेस्ट की शुरूआत बिहार की प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने के लिए किया गया है।

इस बारे में अकादमी के निर्देशक अनिल राज ने बताया कि ये कंटेस्ट उभरते कलाकारों के लिए है। इसमें जितने भी प्रतिभागी भाग लेंगे, उनका चयन बिहार के ही सीनियर कलाकार करेंगे। कुमार ने कहा कि द राइजिंग बिहार सीजन 1 में सिंगिंग, डांसिंग, पेंटिंग और किड फैशन कंटेस्ट को शामिल किया गया है, इसके लिए कोई भी इंट्री फीस नहीं है। इसलिए इस कंटेस्ट में प्रतिभाशाली लोगों का शामिल होना आसान है। इसका कंपटीशन पटना के बोरिंग रोड स्थित एस के पुरी में होगा और इसमें बिहार के सारे डांस एकेडमी, स्कूल और कॉलेज के बच्चे भाग ले सकते हैं।

About Post Author

10 thoughts on “धमाकेदार परफॉर्मेंस से सजा द राइजिंग बिहार का मंच

  1. Pingback: steroid satın al
  2. Pingback: steroid satın al
  3. Pingback: cage crossfit

Comments are closed.

You may have missed