हमारे देश के युवा दूसरे देश की तुलना में काफी ऊर्जावान: महेश्वर हजारी

100 प्रतिभावान लोगों को “भारत लीडरशिप अवार्ड”

पटना। बिहार में पहली बार भारत लीडरशिप फेस्टिवल का आयोजन स्थानीय नियोजन भवन के सभागार में किया गया। जिसका उद्घाटन भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार थे। इसके अलावे पूर्व मंत्री डॉ. संजय पासवान, फिल्म अभिनेता सत्यकाम आनंद, विधान पार्षद डॉ. सूरज नंदन कुशवाहा, कुमार दीपक, विजॉय प्रकाश, अरुण कुमार, विधायक संजीव चौरसिया आदि ने समारोह को संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता पंडित राकेश झा शास्त्री ने किया। उद्घाटन भाषण में भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि हमारे देश के युवा दूसरे देश की तुलना में काफी ऊजार्वान हैं, हर क्षेत्र में अव्वल रहे हैं और यह बिहार के लिए गर्व की बात है देश-प्रदेश के प्रतिभावान लोगों को एक दूसरे से जोड़ना एवं उन्हें सम्मानित करना। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय पासवान ने कहा कि जहां आज के युवा गलत राह अपना रहे हैं वहीं इस संस्था से जुड़े लोग समाज के ऊर्जावान युवाओं के प्रतिभा में पंख लगाने का काम कर रहे हैं।

समारोह के शुभारंभ में आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप सहाय ने किया। कार्यक्रम में कुल सोलह राज्यों से चुने गए 100 प्रतिभावान लोगों को “भारत लीडरशिप अवार्ड” तथा प्रत्यय श्रीवास्तव को यूथ आइकॉन अवार्ड और सुब्रो रॉय को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन्हें सम्मान स्वरूप अतिथियों के हाथों मोमेंटो तथा राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर सत्यकाम आनंद (अभिनेता, गैंग्स आॅफ वासेपुर) के निर्देशन में बनी पहली फिल्म “ह्यूमन बम” की पहली स्क्रीनिंग भी की गयी। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म के अभिनेता राहुल बदलानी, अभिनेत्री आदिति सिंह, अभिनव झा, ओपी पांडेय, नीतीश व रौशन कुमार उपस्थित थे। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन इस संस्था के सह संयोजक मृत्युंजय कुमार ने किया।

About Post Author

You may have missed