शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी शराबकांड पर विपक्ष का हंगामा, सीएम के इस्तीफे के राजभवन मार्च करेगी बीजेपी

पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी शराब से मौत पर जोरदार हंगामा जारी है। छपरा में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है। इसे लेकर बीजेपी महागठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही है। बीजेपी नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी हुई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रही है। भाजपा अब भी मुख्यमंत्री से उनके व्यवहार के लिए माफी मांगने पर अड़ी है। बीजेपी विधायक वेल में पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने शराबकांड के लिए सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने मृतकों के परिवार के लिए 10-10 लाख के मुआवजे की मांग की है। इसके साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री मौतों की जिम्मेदारी लें और अस्पताल में भर्ती लोगों का बेहतर इलाज करवाएं। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि हमारे 30 विधायकों का दल इन गावों में गया था। हमने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। आंकड़े छिपाने के लिए जबरदस्ती शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। लोगों को ना इलाज मिला और ना अभी मिल रहा है। मुख्यमंत्री का ये बयान कि जो पिएगा वो मरेगा ये गैर जिम्मेदाराना है। मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। कुर्सी की लालच में तेजस्वी भी उनकी हां में हां कर रहे हैं। 2021 में तेजस्वी ने नीतीश को शराब माफिया बताया था। तेजस्वी गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं।
राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने की मांग
विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज जनता को लेकर उठ रही है उसे दबाने की कोशिश की जा रही है। एसआईटी की जांच सिर्फ दिखावे के लिए की जा रही है। हाईकोर्ट के जज के माध्यम से इस घटना की जांच हो। उन्होंने कहा कि हम राज्यपाल से मिलकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे। विपक्ष की मांग को सदन के अध्यक्ष नहीं सुन रहे हैं। धृतराष्ट्र की तरह सदन को चला रहे हैं विधानसभा अध्यक्ष। वही इसके पहले गुरुवार को बीजेपी ने लगातार सदन के अंदर हंगामा किया। यहां तक की वेल में सभी विधायक धरना प्रदर्शन करते नजर आए थे। गुरुवार को ही भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल जहरीली शराब कांड में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने छपरा गया था। वहां से आने के बाद भाजपा के विधायक ज्यादा उग्र होंगे। आज बिहार विधानसभा में कई महत्वपूर्ण विधाई कार्य किए जाने हैं।

About Post Author

You may have missed