तेजस्वी के केक सेलिब्रेशन पर विजय चौधरी का हमला, कहा- चुनाव से पहले जो करना है करें, एनडीए की जबरदस्त जीत होगी

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान में बुधवार तक दो सौ से ज्यादा रैलियां कर चुके हैं। इस दौरान वीआईपी के प्रमुख और खुद को सन ऑफ मल्लाह कहने वाले मुकेश सहनी भी तेजस्वी के साथ रहे। बुधवार को 205 रैली करने के उपलक्ष्य में दोनों ने नेताओं ने हेलीकॉप्टर में केक काटकर सेलेब्रेट किया। इस पर राजनतीति तेज हो गयी है। बीजेपी के जेडीयू की प्रतिक्रिया सामने आई है। लालू के लाल पर हमला बोलते हुए नीतीश सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि हम अपने हेलीकॉप्ट में मुर्गा खाएं, इससे दूसरों को क्या मतलब। जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसी दौरान मीडिया वालों ने उनसे तेजस्वी के हेलीकॉप्टर केक काटने वाला सवाल पूछ दिया। विजय चौधरी ने तेजस्वी के केक का जवाब मुर्गा से दिया। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव अगर केक खा रहे हैं या केक काट रहे हैं तो इसमें दूसरे को क्या लेना है? हम अपने हेलीकॉप्टर में मुर्गा खाएं इससे दूसरे को क्या मतलब है? किसी दूसरे को कोई मतलब नहीं है। विजय चौधरी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में एनडीए की जबरदस्त जीत होगी। जनता ने हमारे पक्ष में फैसला कर लिया है। इससे पहले जेडीयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि तेजस्वी यादव जनता से कोसों दूर जा चुके हैं। उनके इस तरह के व्यवहार से जनता खुश नहीं है। जनता नीचे धरती पर रहती है और ये लोग आकाश से नीचे जनता को देखते हैं। यही फर्क है एनडीए और इंडी गठबंधन के नेताओं में। इसके साथ बीजेपी के नेता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि गठबंधन के ये दोनों युवराज ख्याली पुलाव पकाने में लगे हैं। दो सभा करने पर हेलीकॉप्टर में केक काटकर दिखा रहे हैं। इन्हें अपने देश के पीएम नरेंद्र मोदी से सीख लेना चाहिए जिन्होंने देश भर में इनसे डेढ़ गुना अधिक सभाओं में भाग लिया और रोड शो में जनता का आशीर्वाद लिया। अब आप लोग हेलीकॉप्टर में मछली खाइए या केक काटिए, वह दिन अब दूर नहीं जब जनता इनको रिजेक्ट करके सड़कों पर पैदल चलने को मजबूर कर देगी। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें मुकेश सहनी के साथ दो सौ सभाएं करने की खुशी में केक काटा और मुकेश सहनी ने कहा  कि इससे विरोधियों को मिर्ची लगेगी। दोनों ने यह भी दावा किया कि अबकी बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी।

About Post Author

You may have missed