हाईकोर्ट के आदेश के बाद विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए इंटरव्यू कल से, 4108 पदों पर होगी बहाली

पटना। बिहार के विश्वविद्यालयों में 4 हजार से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए इंटरव्यू शुरू होने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि इस भर्ती के बाद राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। पटना हाईकोर्ट से बहाली के लिए हरी झंडी मिलते ही बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी है। आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू 24 मई से शुरू होगा। इसके जरिए कुल 4108 रिक्तियों पर अलग-अलग विषयों के कैंडिडेट इंटरव्यू होगा। आयोग के चेयरमैन प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने बताया कि 24 मई से दिसंबर 2024 तक बहाली प्रक्रिया को पूर्ण करनका लक्ष्य रखा गया है। साथ ही फेज वाइज इंटरव्यू लेकर शिक्षकों की विश्विद्यालयों में नियुक्ति भी जारी रहेगी। इन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत विषयवार शिक्षकों का होना जरूरी है। ऐसे में इस बहाली के बाद काफी हद तक पढ़ाई की कमी पूरी हो सकेगी। बताते चलें कि वर्ष 2020 में राज्य के 13 विश्वविद्यालयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 4638 पदों पर भर्ती निकली थी। उस समय इसमें से 531 शिक्षकों की बहाली हुई थी। लेकिन बाकी की बहाली प्रक्रिया कर आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं करने को लेकर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। अब फिर से बचे कैंडिडेट का साक्षात्कार शुरू होगा।

About Post Author

You may have missed