गया में पुलिस की टीम पर शराब माफियाओं का हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

  • शराब छापेमारी करने पहुंची थी टीम; ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से खदेड़ा, 25 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज

गया। बिहार के गया में शराब की छापेमारी करने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया। इस हमले में दारोगा समेत कई जवान घायल हो गए हैं। घटना को लेकर आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूरा मामला जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के मनन बीघा गांव की है। घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में इलाज करवाया गया। जानकारी के अनुसार शराब की छापेमारी करने के लिए बाराचट्टी थाना की पुलिस मनन बीघा गांव में पहुंची थी। वहां बड़े पैमाने पर शराब बनाए जाने या बिक्री किए जाने की सूचना थी। लेकिन गांव में पुलिस को देखकर अचानक ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस वाहन के शीशे भी तोड़ डाले। कुल्हाड़ी, लाठी-डंडे, रोड़े से हमला कर दिया। इस हमले में बाराचट्टी थाना में पोस्टेड दारोगा विजेंद्र कुमार तिवारी, पुलिस वाहन का चालक दिलीप कुमार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये।

वही घटना को लेकर पुलिस के द्वारा बाराचट्टी थाना में 17 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं इस मामले में आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तार भी कर लिए जाने की बात सामने आ रही है। दूसरी ओर, मनन बीघा की ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि पुलिस पर किया गया हमला गलत है, लेकिन जो लोग इस घटना में शामिल नहीं हैं, पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं करें, जो लोग संलिप्त हैं, उनकी गिरफ्तारी की जाए।

About Post Author

You may have missed