केके पाठक के नए आदेश ने बढाई शिक्षकों की परेशानी, अब हर दिन विभाग को देना होगा 11वीं का अटेंडेंस

पटना। केके पाठक हर दिन एक नया आदेश जारी करते आ रहें हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक का बड़ा आदेश सामने आया है। नया आदेश क्लास 11वीं से जुड़े स्टूडेंटस से है। कक्षा 11वीं में पढ़ रहे हैं छात्र-छात्राओं की संख्या का ब्योरा विभाग को भेजना होगा। स्कूल में हर दिन के अटेंडेंस का ब्योरा भेजना होगा। केके पाठक के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्लास 11वीं में प्रत्येक दिन का अटेंडेंस मुख्यालय को उपलब्ध कराए। इसके लिए जिला स्तर पर किसी पदाधिकारी और कर्मी को कोऑर्डिनेटर बना दें। कोऑर्डिनेट करने वाले अफसर और कर्मी का फार्मेट पर अधिकारी का नाम, उनका मोबाइल नंबर शिक्षा उप निदेशक शिवनाथ प्रसाद को भेज दें।माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के लिखे गए पत्र में कोऑर्डिनेटर ऑफिसर का फॉर्मेट भी जिलों को भेजा है। पत्र में आगे लिखा गया है कि शिक्षा विभाग में कैलेंडर वर्ष 2024 के परीक्षा कैलेंडर अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024 -25 में कक्षा 11वीं का संचालन शुरू हो चुका है। 16 मई से नए सत्र की शुरुआत हुई है। पत्र में यह भी बताया गया है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने विभागीय बैठक में निर्देश दिया है कि क्लास 11वीं के छात्र-छात्राओं की हर दिन की उपस्थित रिपोर्ट शिक्षा विभाग को मिलनी चाहिए।

About Post Author

You may have missed