राष्ट्रीय कवि संगम ने ONLINE काव्य गोष्ठी का किया आयोजन

फुलवारी शरीफ। रविवार को राष्ट्रीय कवि संगम, पटना जिला इकाई द्वारा काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कोरोना के इस विषम काल में अपनी विचारधारा “राष्ट्र जागरण धर्म हमारा” को बल देते हुए संस्था ने जिम्मेदारीपूर्वक यह बीड़ा उठाया है कि हम लोगों को अवसादग्रस्त होने से बचाएं और साहित्य के माध्यम से उनके अंदर की ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में प्रवाह देने का प्रयास करें। निशि सिंह के संयोजन में यह गोष्ठी सम्पन हुआ, जिसमें जिला कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारी समिलित हुए। अध्यक्ष अंकेश कुमार, संगठन मंत्री कवि हरिशंकर और महासचिव रवि राज नारायण ने संगठन के उद्देश्य एवं कार्यप्रणाली पर चर्चा की, साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस का संदर्भ लेते हुए राज्य में अधिकाधिक वृक्षारोपण पर बल देते हुए प्रांत को हरित आच्छादन करने का संकल्प लिया गया। गोष्ठी के दूसरे सत्र में काव्यधारा का प्रवाह हुआ, जिसमें पटना के मानक कवि-कवयित्रियों के साथ-साथ नवोदित बच्चों ने अपनी सृजनात्मकता का परिचय दिया।
गोष्ठी में उपस्थित नीलम प्रभा, डॉ. प्रशांत कुमार, अजय दुबे, सविता श्रीवास्तव, जूली सिंह, सबा अहमद, सुश्री वर्तिका कश्यप, गुनगुन, अनुष्का सिंह, आयुष राज, अनुष्का शर्मा, शिवानी को सुनने के लिए श्रोताओं की भी अच्छी उपस्थिति रही।

About Post Author