पिता के लिए खाना लेकर जा रही थी दो बहनें, एक की ट्रेन से कटकर से मौत, दूसरे की हालत गंभीर

पटना। पटना-गया रेलखंड के तारेगना व नदौल स्टेशन के बीच शुक्रवार को जमालपुर रेल गुमटी से दक्षिण ट्रेन से कटकर किशोरी पिंकी कुमारी(13) की मौत हो गई।

साथ ही उसकी छोटी बहन पूनम कुमारी घायल हो गई। उसे मसौढ़ी में प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया। दोनों नदौल गोलापर गांव के राजबलम यादव की बेटियां हैं।

राजबलम यादव नदौल स्थित ससुराल में बस गया है। दोनों बहनें पिंकी और पूनम पिता के लिए खाना लेकर जा रही थी, जब पिता नदौल पंचायत के जमालपुर गांव स्थित पट्टे पर लिए खेती में काम कर रहा था।

खेत पर जाने के लिए जब दोनों बहनें रेलवे लाइन पार करने के लिए ऊपर चढ़ी। रेल पटरी से गुजर रही थी कि गया की ओर से पटना जा रही थी भभुआ -पटना-पलामू एक्सप्रेस 03347 डाउन ट्रेन आ गई, जिससे बचने के लिए दोनों बहनें अप लाइन की ओर भागी।

इसी बीच पटना की ओर से गया की तरफ जा रही मालगाड़ी अप लाइन पर पहुंच गई। एकसाथ दो गाड़ियां आते देख दोनों बहनें घबरा गई और ट्रेन की चपेट में आ गई।

ट्रेन से कटकर पिंकी की मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं छोटी बहन जख्मी हो गई। परिजनों ने पिंकी का शव उठाकर दाह संस्कार के लिए लेते चले गए।

बेटी का शव देख कर मां रोने लगी। गम इस बात का था कि दूसरी बेटी भी जीवन मौत से जूझ रही है। विलखते हुए मां-पिता ने कहा कि हम जानते कि हमारा खाना मेरी बेटियों के लिए जान का दुश्मन बन जाएगा तो भूखे रह जाते। मगर खाना कभी नहीं मंगाते।

About Post Author

You may have missed