विपक्षी एकता के बूते JDU के लोग नीतीश जी को PM बनाने का सपना दिखा रहे हैं : राजू तिवारी

पटना। लोजपा (रा) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने JDU द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बताए जाने पर तंज़ कसा है। वही तिवारी ने कहा है कि JDU के लोग गांछे कटहल, होठे तेल वाली कहावत को चरितार्थ करने में लगे हुए हैं। जिस विपक्षी एकता के बूते JDU के लोग नीतीश जी को PM बनाने का दिवास्वप्न देख रहे हैं, वह एकता है कहां? विपक्षी एकता की तो हवा निकल गई है। क्या वे चंद विधायकों के बल पर पीएम बनेंगे या वे देश की जगह केवल अपनी पार्टी JDU के पीएम होंगे? वही आगे तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार देश के पीएम होंगे इसे लेकर JDU में हीं सहमति नहीं है। JDU का एक धड़ा जबरदस्ती उन्हें पीएम फेस घोषित करने में जूटा है, तो वहीं एक धड़ा इस बात का खंडन करने में लगा है कि वे प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं होंगे। ऐसे में नीतीश जी को खुद ही यह ऐलान कर देना चाहिए अगर विपक्षी एकता वाली उनकी मुहिम सफल हो जाती है तो पीएम का चेहरा कौन होगा। वही आगे तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार जी CM बने रहेंगे या नहीं, इस बात पर ही संशय है, लेकिन JDU के लोग उन्हें पीएम बनाने का दिवास्वप्न देख रहे हैं। जो व्यक्ति खुद के बल पर कभी मुख्यमंत्री भी नहीं बन पाया उसे प्रधानमंत्री होने का सपना दिखाना उसके साथ मजाक से ज्यादा कुछ नहीं है। इससे पहले भी नीतीश जी को पीएम मैटीरियल होने का ख़्वाब दिखाया गया था। क्या हुआ धीरे-धीरे पार्टी कमजोर होती गई और आज तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गई है।

About Post Author

You may have missed