भागलपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों का बवाल : सिलेबस पूरा नहीं होने पर प्रशासनिक भवन का घेराव, कुलपति के खिलाफ नारेबाजी

भागलपुर। बिहार के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई पूरा किए बगैर ही कोर्स बंद किए जाने के विरोध में मंगलवार को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। वही ही कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में पहुंचे सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने वोकेशनल डिपार्टमेंट का घेराव कर अधूरी पढ़ाई को पूरी करने की मांग करते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार समीप धरना प्रदर्शन किया। वही इस दौरान छात्रों ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर बंद की जाती है तो छात्रों को कोई परेशानी नहीं होती। लेकिन, कुलपति जवाहर प्रसाद के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई पूर्ण किए बगैर ही बंद किया जा रहा है। वही इसको लेकर आज छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन को बंद कराया और मुख्य गेट के समक्ष धरने पर बैठ कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कुछ देर के लिए प्रशासनिक भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों को भी बंद करा दिया छात्रों ने वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई को नियमित कर पूरा कराने की मांग पूरी की और कहा कि अगर मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। वही विश्वविद्यालय में अन्य दूसरे छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रही नेहा कुमारी ने बताया की बायोइनफॉर्मेटिक्स की पढ़ाई को पूरा करने के लिए 6 सेमेस्टर तक पढ़ना होता है। जबकि, विश्वविद्यालय ने 3 सेमेस्टर में ही इस पर रोक लगा दी। जिससे सभी छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। जब विश्वविद्यालय को वोकेशनल कोर्स बंद ही करना था तो नए सत्र में छात्रों का दाखिला क्यों लिया गया।

About Post Author

You may have missed