राजग की रैली में आवाम करेगा तयः कानून का राज चाहिए या कैदी राज

पटना। राजग द्वारा रविवार को पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में आयोजित संकल्प रैली को लेकर बेली रोड, पटना स्थित सरकारी आवास के सामने जदयू ने पोस्टर लगाया है जिसमें लालू यादव को कैदी के रूप में दिखाया गया है। वहीं नीतीश कुमार को कानून का राज स्थापित करने वाले सुशासन बाबू के तौर पर दर्शाया गया है। जदयू प्रवक्ता एवं विधान परिषद नीरज कुमार ने कहा कि एक तरफ जेल में बंद राजद नेताओं लालू यादव कैदी नंबर 3351, राजबल्लभ यादव कैदी नंबर 10518 एवं शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल सेल नंबर – 2 की तस्वीर को कैदी राज दर्शाया है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कानून के राज को दर्शा बिहार के आम आवाम से प्रश्न किया है कि हमें क्या चुनना चाहिए, “कानून का राज या कैदी राज”? बिहार की जनता को यह तय करना है एक तरफ नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून का राज है तो दूसरी तरफ महागठबंधन में भ्रष्टाचारी लालू प्रसाद कैदी नंबर 3351, दुराचारी राजबल्लभ यादव कैदी नंबर 10518 और शहाबुद्दीन जो अपराधी है, ये सब कैदी राज के पक्षधर हैं। बिहार की जनता को कैदी राज चाहिए या फिर कानून का राज। कल की संकल्प रैली में यही तय होना है, बिहार की जनता तय करेगी – कानून का राज चाहिए, कैदी राज नहीं चाहिए।

About Post Author

You may have missed