PATNA : फुलवारीशरीफ गोलीकांड के मृतक मंटू शर्मा के परिजनों से मिलने पहुंचे जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव

पटना,फुलवारीशरीफ। पटना में बीएमपी -16 के निकट न्यू सबजपुरा में बीते दिनों अपराधियों ने जमीन कारोबारी राजीव शर्मा उर्फ मंटु शर्मा की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी। वही जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव मंटू शर्मा के घर गए और परिजनों से मिलकर अपनी गहरी शोक संवदेना व्यक्त किया। साथ ही प्रशासन से अपराधियों पर कड़ी कारवाई की मांग की। वही आगे पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अपराधियों और नेताओं के साथ जो मिलीभगत चल रही है। उसका टारगेट समाज के हर तबके के लोग हो रहे हैं। दिनदहाड़े लोगों की हत्या कर दी जा रही है। ऐसा कोई दिन नहीं जहां बिहार के जिलों में हत्या की वारदात नहीं हो रही है। वही उन्होंने कहा कि बीएमपी 16 के सामने वाले घर में घुसकर गोलियों से भूनकर घर के 3 लोगों को छलनी कर अपराधी आराम से निकल जा रहे हैं। वही उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल है।

वही उन्होंने पुलिस प्रशासन से मंटू शर्मा के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी को सजा दिलाने की मांग की। वही इस मौके पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहां की विपक्ष के लोग हत्या जैसे जघन्य वारदात के बाद भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कहा की कई जगह वे रोजाना जा रहे हैं जहां घटना हो रही है। वहां विपक्ष के लोग बीजेपी वाले नहीं जाना चाहते। वही उन्होंने कहा कि फुलवारीशरीफ में हत्या की घटना के बाद बीजेपी को लोग आए और राजनीतिक बातें करके चले गए। वही यादव ने कहा कि जिस समय हत्या की घटना हुई उस के दूसरे दिन सदन चल रहा था तो विपक्ष के नेता ने इस बार मुद्दे को सदन में क्यों नहीं उठाया।

About Post Author

You may have missed