एनडीए के लिए राष्ट्र ही सर्वोपरि : प्रभाकर मिश्र

  • चिराग और पारस दोनों की पार्टी एनडीए का अटूट हिस्सा, दोनों के बीच सीट शेयरिंग का कोई मसला नहीं

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि एनडीए के लिए राष्ट्र ही सर्वोपरि है। एनडीए के सभी घटक दलों के नेता इसी भावना के साथ राजनीति में हैं। सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में कभी कोई विवाद नहीं रहा। प्रभाकर मिश्र ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस दोनों की पार्टी एनडीए का अटूट हिस्सा है। दोनों पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान जी के परिजन हैं। दोनों के लिए स्व.रामविलास पासवान जी श्रद्धेय हैं। चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस कभी नहीं चाहेंगे चाचा – भतीजे के बीच सीटों को लेकर विवाद उत्पन्न हो, जिससे स्व. रामविलास पासवान जी की आत्मा को दुख पहुंचे। भतीजे चिराग पासवान जी को अपने चाचा के प्रति हमेशा आदर का भाव रहा है और पशुपति कुमार पारस जी भी अपने भतीजे को काफी प्यार करते हैं। जब आपस में एक-दूसरे के प्रति आदर और प्यार का भाव होता है, तो बड़े-बड़े मसले आसानी से हल हो जाते हैं। दूसरी बात यह भी है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की बात को चाचा-भतीजे कभी नहीं टाल सकते, क्योंकि पीएम मोदी पर उनका अटूट विश्वास है। इसलिए माननीय प्रधानमंत्री जैसा कहेंगे, वे वैसा ही करेंगे। चुनाव की तिथि की घोषणा से पहले बिहार में सीट शेयरिंग का ऐलान हो जाएगा, क्योंकि सीट शेयरिंग एनडीए में कोई बड़ा मसला नहीं है। सीट शेयरिंग पर सिर फुटौव्वल की स्थिति महागठबंधन में है। सीटों को लेकर कांग्रेस राजद से दो-दो हाथ करने को तैयार है। वहीं, वामपंथी दल राजद पर अपनी लाल आंखें तरेर रहे हैं। सीटों को लेकर महागठबंधन में ‘लठबंधन’ हो रहा है।

About Post Author