सीएम नीतीश कल करेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार, भाजपा नए चेहरों को देगी मौका, जदयू में अधिक बदलाव नहीं

पटना। एनडीए सरकार का कैबिनेट विस्तार गुरुवार को होगा। सूत्रों की मानें तो पहले विधान परिषद के विजयी उम्मीदवार सर्टिफिकेट लेंगे इसके बाद नए मंत्री शपथ लेंगे। नीतीश कैबिनेट का 45 दिन बाद विस्तार होगा। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात की और मंत्रिमंडल विस्तार के ऊपर चर्चा की। वहीं अब ऐसी खबरें सामने आ रही है बिहार में एनडीए ने सीट शेयरिंग को लेकर अपनी तस्वीर साफ कर दी है जिसके बाद अब नीतीश कुमार ने भी मंत्रिमंडल का विस्तार करने के लिए अपनी हामी दी है जिसके बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए के साथ गठबंधन में चल रही बिहार सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे। बताया जा है कि बीजेपी मंत्रिमंडल विस्तार में पार्टी के कुछ नए चेहरों को मौका देकर बिहार की जातीय समीकरण साधने का प्रयास करेगी, वही नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड अपने पुराने मंत्रिमंडल में रहे नेताओं मे से अधिकांश को मंत्री बनाएगी। महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को एनडीए के साथ आए थे। तब सीएम समेत 9 मंत्रियों ने शपथ ली थी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के पास अभी 9-9 विभाग हैं। कई दिनों से कैबिनेट विस्तार की मांग की जा रही थी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस मुद्दे को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश की थी। सूत्रों की मानें तो जेडीयू कोटे के मंत्रियों में ज्यादा बदलाव नहीं हो सकता है। बीजेपी नए चेहरों को मौका दे सकती है। बता दें कि बिहार में अब एनडीए की तरफ से सीट शेयरिंग का काम लगभग समाप्त हो गया है। गठबंधन से नाराज चल रहे चिराग पासवान ने भी बुधवार को दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा कि हम लोगों ने बातचीत करके सीट शेयरिंग को अंतिम रूप प्रदान कर दिया है जो इस बात की ओर इशारा करता है कि अब एनडीए में सब कुछ ठीक हो गया है जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अब मंत्रिमंडल विस्तार की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। सूत्रों की माने तो लगातार ऐसी खबरें आ रही थी कि नीतीश चाहते हैं कि जल्द से जल्द सीट शेयरिंग का मामला सभी दलों से बातचीत करके हल कर लिया जाए इसके बाद आराम से मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा इस कारण ही सरकार बनने के 45 दिनों के बाद भी नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया था और सरकार 9 मंत्रियों के सहारे ही चल रही थी।

About Post Author

You may have missed