पटना में मतदान के लिए नगर निगम की कूड़ा गाड़ी लोगों को करेगी जागरूक, पूरे शहर में होगा प्रचार

पटना। 2024 लोकसभा चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए पटना नगर निगम और पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड स्वीप अभियान के तहत जगह-जगह पर जिंगल्स और ग्राफिकल कंटेंट के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है। पटना के चौक-चौराहे पर लगाए गए 51 पब्लिक एड्रेस सिस्टम और 15 वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके साथ ही 375 कचरा उठाने वाली डोर टू डोर गाड़ियों के माध्यम से भी वोटरों को वोट करने को लेकर जागरूक किया जाएगा। पटना स्मार्ट सिटी की पीआरओ प्रिया सौरभ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के फ्लैगशिप प्रोग्राम के तहत लोगों को वोटिंग के अधिकार के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही वोटर लिस्ट में अपने नाम को रजिस्टर करने के लिए भी उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। पटना के मुख्य 51 जगहों जैसे डाकबंगला चौराहा, बोरिंग रोड, कारगिल चौक, एसपी वर्मा रोड, बुद्धा कॉलोनी, एग्जिबिशन रोड, आदि जगहों पर चुनाव संबंधित मैसेज ग्राफिकल कंटेंट के माध्यम से देखने और जिंगल्स के मध्यम से सुनने को मिलेंगे, ताकि इससे लोग जागरूक हो। पटना नगर निगम द्वारा शहर के सभी मतदान केंद्रों को जीरो वेस्ट सेंटर बनाते हुए चकाचक मतदान केंद्र बनाया जाएगा। चुनाव के दौरान मतदान केंद्र, ईवीएम सेंटर सहित सभी महत्वपूर्ण जगहों को पूरी तरह से कचरा मुक्त रखा जाएगा। चकाचक मतदान केंद्रों पर सुखे और गीले कचरे का परिसर में ही प्रोसेसिंग की जाएगी। पटना नगर निगम के सभी अंचलों में 659 जगहों पर 1621चकाचक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

About Post Author