मुजफ्फरपुर में पुलिस को बड़ी सफलता-30 लाख की अवैध विदेशी ज़ब्त

मुजफ्फरपुर।बिहार में शराबबंदी की कानून लगभग पिछले 5 वर्षों से लागू है।मगर इसके बावजूद प्रदेश में शराब के अवैध कारोबार पर कोई खास प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है। मुजफ्फरपुर जिले में विशेष तौर पर शराब के अवैध कारोबार फल-फूल रहा है।नए साल के स्वागत के लिए मुजफ्फरपुर में शराब माफियाओं के द्वारा मंगाए गए शराब के एक बड़े खेप को पुलिस ने जब्त कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में मोहना के समीप शराब की खेप उतारे जाने की पुलिस को सूचना मिली थी।सूचना के बाद पुलिस ने टीम का गठन कर संभावित इलाके में छापेमारी की छापेमारी के दौरान शराब माफियाओं को द्वारा मंगाए गए 375 कार्टून अवैध विदेशी शराब जब्त की गई।शराब के साथ साथ दो पिकअप और एक स्कूटी भी ज़ब्त की गई।इस संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विदेशी शराब की कीमत लगभग 30 लाख बताई जा रही हैं। पुलिस की कार्रवाई के दौरान शराब कारोबारी भाग निकलने में सफल हो गए।ज़ब्त किए गए शराब की जांच जारी है।शराब के इस अवैध खेप को मंगवाने वाले गिरोह के पीछे पुलिस ने अपनी दबिश बढ़ा दी है।

About Post Author