बिहार में लग्जरी ढाबा खोलने के लिए मिलेगा 60% सब्सिडी,जमीन मालिकों को

पटना।बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन नीति के तहत टूरिस्ट सर्किट को और अधिक डेवलप करने के लिए बिहार सरकार ने कमर कस रखा है।टूरिस्ट सर्किट को बढ़ावा देने के लिए फोर लेन सड़कों के किनारे लग्जरी ढाबा बनाने के लिए बिहार सरकार अब सब्सिडी देने जा रही है।बिहार के जमीन मालिकों को लग्जरी ढाबा बनाने के लिए बिहार सरकार की ओर से 60% सब्सिडी मिलेगा।वही अगर बिहार के बाहर के जमीन मालिक है।तो उन्हें भी 40% सब्सिडी दी जाएगी।बिहार के पर्यटन मंत्री जीवेश कुमार ने इसकी घोषणा की है।पर्यटन विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि नई पर्यटन नीति के तहत बैठक की गई।जिसमें पर्यटन को और अधिक बढ़ावा देने के लिए नई नीतियों के तहत ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है।उन्होंने कहा कि इसी नई नीति के तहत बिहार में फोरलेन के किनारे जमीन पर लग्जरी ढाबा विकसित करने के लिए सरकार जमीन मालिकों को 60% सब्सिडी देने का निर्णय कर रही है।उन्होंने कहा कि इस नई नीति के तहत पुराने ढाबा मालिकों को भी लाभ मिल सकता है।विभागीय मापदंडों के मुताबिक पुराने ढाबे अगर फिट बैठते हैं।तो उसे विभाग नए स्वरूप में लाने के लिए 25 लाख की मदद दे सकता है।नई पर्यटन नीति के तहत फोरलेन में हर 30 किलोमीटर पर लग्जरी ढाबे बनाने का सरकार का लक्ष्य है।सरकार से सब्सिडी पाने की पहली शर्त यह होगी की आप जमीन मालिक हो। दूसरी यह कि फोरलेन के किनारे कम से कम 1 एकड़ जमीन हो।बिहार में सरकार के द्वारा की घोषित की गई टूरिस्ट सर्किट के महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ने वाली सड़कों पर लग्जरी ढाबा बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

About Post Author