बिहारवासियों को किफायती दर पर विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा मेदांता अस्पताल : डॉ. त्रेहान

पटना। जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बीते साल अक्तूबर में अपनी स्थापना के बाद से अब तक पांच माह में ही 52,000 से अधिक मरीजों का इलाज कर चुका है। अस्पताल बिहार के नागरिकों को किफायती दर पर विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। उक्त बातें मेदांता के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहान ने शुक्रवार को अस्पताल में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा।।
डॉ. त्रेहान ने कहा कि जयप्रभा मेदांता की पहचान बेहतरीन और अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उच्च प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल कर होने वाला गुणवत्तापूर्ण इलाज है। अस्पताल का लक्ष्य किफायती दर पर उच्च गुणवत्ता वाला इलाज मरीजों को मुहैया करवाना है। हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम ने अब तक 900 से अधिक कार्डियक प्रोसिडर एवं सर्जरी कर चुकी है। कोलोरेक्टल कैंसर और किडनी के कैंसर की सर्जरी जैसी उन्नत कैंसर उपचार सेवाएं भी प्रदान की जा रही है। वहीं जटिल न्यूरोलॉजिकल तथा इंटनवेन्सनल न्यूरोलॉजिकल प्रोसिडर्स नियमित रूप से उच्च सफलता दर के साथ की जा रही है।

About Post Author