पालीगंज : मां काली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे कार्यक्रम का समापन

पालीगंज। पटना के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के नरौली गांव में मां काली मंदिर निर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे कार्यक्रम का समापन शुक्रवार की दोपहर हो गयी।
पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के सिगोड़ी गांव निवासी जगमोहन सिंह ने पूर्व में ही मां काली की मंदिर निर्माण कराने का संकल्प लिया था। जिन्होंने मंदिर निर्माण कर उसमें मां काली की प्रतिमा स्थापित किया। उसके बाद ग्रामीणों व पंडितों के सहयोग से प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को नोनियाचक गांव स्थित पुनपुन नदी घाट पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलभरी किया। वहीं पंडितों के सहयोग से रामायण पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका समापन शुक्रवार को आहुति देकर किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही।

About Post Author