मंत्रिपरिषद् के निर्णय : 16वीं बिहार विधानसभा को तात्कालिक प्रभाव से भंग करने को राज्यपाल से अनुशंसा करने की स्वीकृति

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की समाप्ति और एनडीए के पुन: सरकार बनाने के कशमकश के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई। मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि बैठक में कुल 02 एजेंडों पर निर्णय लिया गया। संसदीय कार्य विभाग के अन्तर्गत बिहार विधानसभा का विघटन तात्कालिक प्रभाव से करने हेतु राज्यपाल से अनुशंसा करने की स्वीकृति दी गई। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अन्तर्गत बिहार प्रशासन ने सरकार के सभी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में पूर्ण सहयोग दिया है। मुख्य सचिव ने मंत्रिपरिषद के निर्णयों को कार्यान्वित कराया है। मंत्रिपरिषद् अपने कार्यकाल में सरकार के सभी स्तर के कर्मियों की सेवा तथा कार्याें की सराहना करने की स्वीकृति दी गई।
वहीं दिवंगत आत्माओं के प्रति सम्मान प्रकट करने एवं उन आत्माओं की शांति के लिए मंत्रिपरिषद् के सदस्यों ने दो मिनट तक खड़े होकर मौन धारण किया। मंत्रिपरिषद् ने स्व. विनोद कुमार सिंह, मंत्री, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। स्व. सिंह अपनी लोकप्रियता एवं जनहित के कार्याें के प्रति गहरी संवेदना के लिए हमेशा याद किए जायेंगें। मंत्रिपरिषद् शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। वहीं मंत्रिपरिषद् ने स्व. कपिलदेव कामत, मंत्री, पंचायती राज विभाग के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। कमजोर वर्ग की सेवा के प्रति अपने समर्पण तथा अपनी जनप्रियता के लिए स्व. कामत हमेशा याद किये जायेंगें। तदुपरान्त मंत्रिपरिषद् की कार्यवाही स्थगित की गई।

About Post Author

You may have missed