मांझी के दावत-ए-इफ्तार में लगा सियासी जमावड़ा, सीएम समेत पक्ष-विपक्ष के नेता हुए शामिल

  • देश आपसी मिल्लत और भाईचारे से चलेगा : जीतन राम मांझी

पटना। हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से) के राष्ट्रीय संरक्षक व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार में मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन के द्वारा दावत-ए-इफ्तार जीतन राम मांझी के पटना आवास पर आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विजय चौधरी, शाहनवाज हुसैन, अवधेश नारायण सिंह, तेजस्वी यादव, संजय गांधी, तेजप्रताप यादव, चिराग पासवान, मुकेश साहनी, सुमित सिंह, जमा खान, मो. गुलाम रसूल बलियावी, महेश्वर हजारी, आलोक मेहता, पूर्व केंद्रीय मंत्री एमएम फातमी, प्रिंस राज, जयंत कुमार समेत अन्य गणमान्य शामिल हुए।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. दानिश ने बताया कि मांझी के दावत-ए-इफ्तार में आए अतिथियों, मौलानाओं और अल्पसंख्यक समाज के लोगों का स्वागत मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भारत की गंगा जमुनी तहजीब को देश की रूहानी ताकत बताते हुए कहा कि देश आपसी मिल्लत और भाईचारे से चलेगा। आज का इफ्तार रोजेदारों के और आमलोगों के जीवन में खुशहाली लाए।
इस अवसर पर मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि इस दावत-ए-इफ्तार में पक्ष-विपक्ष भुलकर हमारे बड़े नेता और कार्यकर्ता साथी शामिल हुए, यही कौमी एकता देश को मजबूत करेगा। दावते इफ्तार में प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार मांझी, विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार, विधायक ज्योति देवी, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष जेपी वर्मा राष्ट्रीय, बिहार संगठन प्रभारी दीपक ज्योति, श्याम सुंदर शरण आदि नेताओं शामिल होकर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।

About Post Author