जीतनराम मांझी ने बिहार सरकार से की मांग, बेरोजगारों को दिए जाए पांच हजार रुपये

पटना । कोरोना के चलते लॉकडाउन में आर्थिक संकट से जूझते बिहार के बेरोजगारों को पांच हजार रुपये महीना बेरोजगारी भत्‍ता देने की मांग पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी ने की है। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख मांझी ने एक ट्वीट में यह मांग सामने रखी।

उन्‍होंने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि उनका अनुरोध है कि बिहार सरकार, प्रदेश के बेरोजगारों को पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्‍ता दे। उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव में इसकी घोषणा की थी। पिछले विधानसभा चुनाव में हम ने वादा किया था कि उसकी सरकार बनी तो बेरोजगारों को भत्‍ता दिया जाएगा।

उधर, मंगलवार को एक अन्‍य ट्वीट में जीतन राम मांझी ने केंद्र सरकार पर बिहार के साथ भेदभाव का आरोप लगाया था। मांझी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा था, ‘कई योजनाओं में केन्द्र के हिस्से का पैसा बिहार को नहीं मिल रहा, जिससे सूबे का विकास प्रभावित हो रहा है। मैं धन्यवाद देता हूं नीतीश कुमार को कि बिना केन्द्रीय मदद के आपने आपदा की इस घड़ी में शिक्षकों का वेतन दिया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति कर रहे हैं।

 

 

About Post Author

You may have missed