पीएम मोदी के बिहार आगमन पर लालू यादव का बड़ा हमला, सोशल मीडिया से बीजेपी को दी चेतावनी

  • राजद सुप्रीमो बोले- संविधान पर बुरी नजर रखने वालों की हम लोग मिलकर ईट से ईट बजा देंगे

पटना। प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। आज उनकी तीन ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां हैं। पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर में नरेंद्र मोदी चुनावी सभाओं में विपक्ष पर गरजेंगे और एनडीए के लिए वोट मांगेंगे। बीते 50 दिनों में पीएम मोदी नौवीं बार बिहार आ रहे हैं। इससे पहले राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कान खोलकर सुन लें, बाबा साहेब अवतारी पुरुष थे। उनका कार्य अमिट है। बाबा साहेब के संविधान की तरफ बुरी नजर से देखा तो तुम्हारी ईंट से ईंट बजा देंगे। सोशल मीडिया मंच एक्स पर लालू प्रसाद यादव ने  प्रधानमंत्री, भाजपा व आरएसएस पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान लिखा था। इसलिए नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस भारत का संविधान एवं आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी वंचित वर्गों के महापुरुषों से इतनी नफरत क्यों करती है? उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहे कितनी भी चालाकी और साजिश कर लें लेकिन वो बाबा साहेब के नाम, काम और संविधान को कभी भी नहीं मिटा सकते और ना ही हम वंचित, उपेक्षित, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े/अतिपिछड़े एवं न्यायप्रिय वर्गों के लोग ऐसा होने देंगे। उन्होंने कहा है कि अगर संविधान की ओर आंख उठाकर देखा तो बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की ईट से ईंट बजा देंगे। उन्होंने आगे लिखा, ‘बीजेपी वाले कान खोल सुन लें, बाबा साहेब अवतारी पुरुष थे। उनका कार्य अमिट है। बाबा साहेब के संविधान की तरफ़ बुरी नजर से देखा तो तुम्हारी ईंट से ईंट बजा देंगे’। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी 9वीं बार शनिवार को बिहार पहुंच रहे हैं।

 

 

About Post Author

You may have missed