वैशाली के घोसवर में कोरोना का कहर, कुछ ही दिनों में 15 लोगों की गई जान

file photo

वैशाली । जिले के घोसवर गांव में कोरोना की दूसरी लहर ने हड़कंप मचा दिया है। कुछ ही दिनों में गांव के 15 लोगों की मौत हो गई है। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। यह गांव हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाइवे पर स्थित है। जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर से 10 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में रेलवे स्टेशन है।

इस गांव में एक स्वास्थ्य उपकेंद्र भी है लेकिन केवल नाम का। उपकेंद्र के गेट पर ताला लगा हुआ है। कोरोना ने गांव को अपनी चपेट में ले रखा है। गांव के आधे लोग बीमार हैं। उन्हें यह तक नहीं पता कि उन्हें कोरोना है या नहीं। वहीं गांव के 100 लोगों ने जब टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

इसके बावजूद स्वास्थ्य केंद्र में कोई डॉक्टर तैनात नहीं है। उपकेंद्र में न तो टेस्ट की सुविधा है और न ही दवाईयां हैं। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि केंद्र पर लगभग 100 लोगों को वैक्सीन दी गई है। यहां दवाईयां नहीं मिलती हैं। लोग निजी अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए मजबूर हैं।

About Post Author

You may have missed