पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, विमान में सवार सैकड़ों यात्रियों की बची जान, जानिए पूरा मामला

पटना, बिहार। पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एक विमान हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बच गया। पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि बेंगलुरु की फ्लाइट रविवार को जब पटना एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी इसी दौरान वह ओवरशूट हो गई। इसका मतलब यह हुआ कि रनवे पर टच प्वाइंट से आगे फ्लाइट निकल गयी हालांकि पायलट ने समझदारी दिखाते हुए हाईवे ब्रेक लगाया और हादसा टल गया। दरअसल रविवार की शाम पटना एयरपोर्ट पर बेंगलुरु से आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट लैंड कर रही थी। इसी दौरान फ्लाइट रनवे पर टच प्वाइंट से तकरीबन डेढ़ से दो मीटर आगे निकल गया।

हालाकि पायलट ने समय रहते इस बात को भांप लिया और हेवी ब्रेक लगा दिया। इसके बाद फ्लाइट की सेफ लैंडिंग हो गई। यह घटना रविवार की शाम 6 बजे पटना एयरपोर्ट पर बेंगलुरु की फ्लाइट में लैंड किया था हालांकि वापस टेक ऑफ करने से पहले पूरी फ्लाइट की जांच की गई। ब्रेक में खराबी की बात सामने आई है और फ्लाइट के पहिए के डिस्क में भी गड़बड़ी पाई गई। बाद में इसे दुरुस्त कर लिया गया इसके बाद यह विमान वापस से रात तकरीबन 8 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना हो गया।

About Post Author

You may have missed