राजद सुप्रीमो लालू यादव का आज होगा पटना आगमन, चारा घोटाला मामले में 23 नवंबर को होनी है स्पेशल कोर्ट में पेशी

पटना। चारा घोटाला मामले में पटना के स्पेशल जज के प्रजेश कुमार की अदालत में लालू प्रसाद यादव समेत 28 आरोपी उपस्थित होंगे, स्पेशल जज प्रजेश कुमार की अदालत ने सभी आरोपियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। दरअसल लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के मुकदमों में अभी तक तो झारखंड कोर्ट में उपस्थित होते रहे थे, लेकिन अब ऐसा बिहार में शुरू हो रहा है। बांका कोषागार से जुड़े चारा घोटाला केस में लालू की 23 नवंबर को कोर्ट में पेशी है जिसे देखते हुए वे आज पटना आ सकते हैं।भागलपुर के बांका जिला के उपकोषागार से फर्जी विपत्र के सहारे 46 लाख रुपए की अवैध निकासी का यह मामला है। जिसमें स्पेशल जज ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत 28 आरोपियों को अदालत में पेश होने को कहा है। इसके पहले न्यायालय में जगदीश शर्मा, ध्रुव भगत, आरके राणा, वेद जूलियस, साधना सिंह, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद सहित मामले के 16 आरोपी पहुंचे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव समेत तीन आरोपी अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में हाजिर हुए थे। यह मामला वर्ष 1996 से चल रहा है। प्रारंभ में कुल 44 अभियुक्त बनाये गये थे। वर्तमान में 28 अभियुक्तों पर मामला चल रहा है और आधा दर्जन अभियुक्त मरने की सूचना कोर्ट तक आ चुकी है। जमानत मिलने के बाद कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे लालू यादव फिलहाल दिल्ली में हैं। वे वहां बड़ी बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास में रह रहे हैं और एम्स के डॉक्टरों की सलाह पर इलाज करवा रहे हैं। हालांकि वे पिछले दिनों दो सीटों पर हुए उपचुनाव में प्रचार करने के लिए बिहार आए थे, लेकिन कुछ ही दिनों के बाद पटना से दिल्ली वापस लौट गए।

About Post Author

You may have missed