महिलाओं के लिए विशेष वाइन शॉप खोले जाएंगे मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने लिया फैसला

अमृतवर्षा न्यूज़ डेस्क।मध्य प्रदेश के विभिन्न बड़े शहरों में महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकान मतलब वाइन शॉप खोले जाएंगे।मध्य प्रदेश के कमलनाथ सरकार ने यह फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक कमलनाथ सरकार का प्रयास है कि शराब का सेवन करने वाली महिलाएं भी आसानी से शराब खरीद सकें।उनके सहूलियतों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार भोपाल, इंदौर,जबलपुर तथा ग्वालियर में ऐसी शराब दुकानें खोलने जा रही हैं।जिनमें सिर्फ महिलाएं ही शराब खरीद सकेंगी। इन सभी दुकानों पर वाइन और व्हिस्की के वे सभी ब्रांड उपलब्ध होंगे,जिन्हें महिलाएं ज्यादा पसंद करती हैं।इन दुकानों पर बेहतरीन क्वालिटी के विदेशी शराब शोकेस में सजे मिलेंगे।इतना ही नहीं जो विदेशी शराब राज्य सरकार के सूची में रजिस्टर्ड नहीं है वह भी इन दुकानों में मिल जाएगी।

About Post Author

You may have missed