वार्ड सचिवों को मानदेय भत्ता नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति हुई दयनीय : संघ

पटना। पंचायत वार्ड सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कुमार, उपाध्यक्ष कामदेव कुमार, सचिव सिकन्दर कुमार, महामंत्री फर्दोशी बेगम, प्रदेश समिति सदस्य दीक्षा कुमारी आदि ने यूथ हास्टल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूरे बिहार में वार्ड सचिव सात निश्चय अंतर्गत गली-नाली पक्कीकरण योजना एवं हर घर नल का जल योजनाओं को क्रियान्वयन में पिछले ढाई वर्षों से अपना योगदान दे रहे हैं किन्तु कोई मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री का सात निश्चय के तहत गली नाली का कार्य धरातल पर वार्ड सचिव के द्वारा निष्पक्ष रुप से उतारा जा रहा है। वार्ड सचिव को इसके एवज में कोई मानदेय भत्ता नहीं दिया जा रहा है। जिससे हमारी आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई है इसलिए सरकार से हमारी मांग है कि सभी वार्ड सचिवों को सम्मानजनक मानदेय दिया जाय, सेवा स्थाई किया जाय, वार्ड क्रियान्वयन के खाता में डायरेक्ट फंड भेजी जाय, ताकि मुखिया के शोषण से मुक्ति मिल सके और निर्भीक होकर गुणवत्तापूर्ण कार्य हो सके। इसी तरह नल जल योजना कार्य वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के देखरेख में करना भी शामिल है ताकि गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो सके। इस मौके पर कई जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed