नीतीश सरकार की शराबबंदी विफल, महिला व बच्चे आज भी हो रहे प्रताड़ित

सुधा वर्गीज करेंगी महिला विकास मंच के द्वारा आयोजित जागरूकता रैली का शुभारंभ

पटना। बिहार में लगातार हो रहे व्यवसायियों की हत्या, शराबबंदी की विफलता और महिला-पुरूष उत्पीड़न के खिलाफ महिला विकास मंच द्वारा रविवार को राजधानी पटना में जागरूकता रैली निकाली जायेगी, जिसका शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता सुधा वर्गीज हरी झंडी दिखाकर करेंगी। ये जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंच की संरक्षक वीणा मानवी ने दी। उन्होंने बताया कि इस रैली का मकसद प्रदेश में बढ़ रहे अपराध, महिलाओं व पुरूषों पर अत्याचार और शराबबंदी के बावजूद शराब पीकर हिंसा के मामलों के खिलाफ लोगों के बीच जाकर उनमें जागरूकता लाना है। अब इसके लिए प्रशासन, सरकार या नेताओं के पास नहीं जायेंगे। मंच की महिलाएं अब सीधे लोगों के बीच जाकर ऐसे मामलों में जागरूकता लाने का प्रयास करेगी। अब तक हमने हम पांच हजार घरों को जागरूक कर लिया है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस रैली की रूप रेखा और कार्यभार महिला मंच की मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अरूणिमा और कोषाध्यक्ष फाहिमा संभाल रहीं हैं। इसमें ट्रांसजेंडर की भी टीम शामिल होगी, जिसका नेतृत्व रेशमा करेंगी।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अरूणिमा ने कहा कि पिछले डेढ़ दो महीनों में प्रदेश में एक दर्जन से भी ज्यादा बिजनस मैन की हत्या हो चुकी है। कोषाध्यक्ष फाहिमा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू महिलाओं की हित के लिए किया, लेकिन जिन लोगों के लिए ये किया वो आज भी शराब पी रहे हैं और घर में महिलाओं व बच्चों को प्रताड़ित कर रहे हैं। मंच ऐसे 100 केसों की काउंसिलिंग कर चुका है। इसके बाद ये सवाल उठता है कि जब शराबबंदी महिलाओं के अच्छे के लिए किया तो अच्छा क्यों नहीं हो रहा है। हम इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे। इसलिए मंच कल पटना की सड़कों पर काले कपड़ों में जागरूकता रैली करेगी और समाज को जागरूक करने का काम करेगी। यह अभूतपूर्व रैली होगी। संवाददाता सम्मेलन में महिला अध्यक्ष कांति केसरी, उपाध्यक्ष बबिता सिंह, महिला विकास मंच के प्रिसिडेंट सह मकान डेवलपर्स के एमडी पीके चौधरी, वीरेंद्र सारवगी, कंचन माला, पूनम सलूजा, नीलम गुप्ता, अंजू गुप्ता, वंदना राय मौजूद रहीं।

About Post Author