लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित, नाजुक हालत ICU में भर्ती

भारत। देश में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। अब इन सेलेब्स की लिस्ट में स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी शामिल हो गई हैं।  बताया जा रहा है कि उनके हालत नाजुक होने की वजह से डॉक्टर ने ICU में भर्ती किया है। खबर फैलने के बाद उनके प्रशंसकों में चिंता के लहर दोड़ गई है। सोशल मीडिया में दुआओं और प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद लता मंगेशकर को मुंबई के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। परिवार का कहना है कि उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन उम्र के लिहाज से ऐहतियातन उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

उनका इलाज चल रहा है। लता मंगेशकर की भतीजी रचना ने न्यूज एएनआई को उनकी हेल्थ की जानकारी देते हुए ये भी अपील है कि उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ करें। उन्होंने कहा, प्लीज हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें और दीदी को अपनी प्रार्थना में रखें। लता मंगेशकर ने पिछले साल सितंबर में अपना 92वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। उनकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए हर तरफ से शुभकामनाएं आई थीं। बता दें कि साल 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया गया था। उन्हें साल 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

About Post Author

You may have missed