NIT पटना के कैंपस प्लेसमेंट में मिला 103 फीसदी जॉब ऑफर, 30 लाख तक मिला पैकेज

पटना। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी एनआईटी पटना के वर्तमान विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है। बता दें कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22 के पूर्ण होने में अभी 6 महीने से अधिक समय बचा हुआ है लेकिन यहां के विद्यार्थियों को कोर्स कंप्लीट होने से पूर्व ही 103 फ़ीसदी जॉब प्लेसमेंट मिल चुका है। बताया जाता है कि अब तक तकरीबन 100 से अधिक कंपनियां यहां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आ चुकी हैं। इस सफलता के बाद एनआईटी पटना का नाम पूरे देश में विख्यात हो चुका है। एनआइटी पटना से मिले आकड़ों के अनुसार, प्लेसमेंट में भाग ले चुकी कंपनियों में से जबकि करीब 30 के नतीजे अभी आने हैं, संस्थान के स्टूडेंट्स को औसतन 10.20 लाख रुपये सालाना का पैकेज ऑफर किया जा चुका है। जहां, स्टूडेंट्स को न्यूनतम 6 लाख रुपये से लेकर 30 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज का ऑफर शामिल है।

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2021-22 के दौरान एनआइटी पटना में जिन कंपनियों में अभी तक विजिट किया है, उनमें टाटा, एलएण्डटी, इंफोएज, डेलॉएट, नैसडैक, लिंक्डइन, ऑरेकल, क्लाउडएरा, इंक्चर, ट्रेडेंस, अमेरिकन एक्सप्रेस, स्मार्टक्वाइन, इंफीनियॉन, ऑप्टम, आदि प्रमुख हैं। इसके साथ-साथ बीते 10 वर्षों में एनआईटी पटना की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। बात करें एनआईटी पटना के ऑल ओवर इंडिया रैंकिंग की तो साल 2021 में इसे 72वा रैंक प्राप्त हुआ था जबकि साल 2020 की तुलना में यह 20 स्थान अच्छा रहा वहीं साल 2019 में एनआईटी पटना को 134वी रैंक प्राप्त हुआ था।

About Post Author

You may have missed