नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी जल-जीवन- हरियाली प्रोजेक्ट पर लालू ने चलाए ट्विटर बम

पटना।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज ट्विटर के माध्यम से बिहार के नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट जल-जीवन-हरियाली पर निशाना साधते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ट्वीट किया है कि जनता के गाढ़ी कमाई के 24500 करोड़ रुपए लूट लिया गया। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक ट्वीट राजनीतिक महा कामों में बयां दे करारा प्रहार माना जा रहा है।जल-जीवन- हरियाली बिहार सरकार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है।जिस पर राजद अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार संबंधित कड़ी टिप्पणी करके सवाल खड़ा कर दिए। हालांकि राजद अध्यक्ष खुद घोटाले के आरोप में सजायाफ्ता होकर जेल में बंद है,इसलिए इनके ट्वीट को जनता किन अर्थों में लेती है यह तो वक्त बताएगा? लंबे समय बाद जेल से पेशी के लिए बाहर निकलते लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बिहार सरकार पर निशाना साधा है।बिना किसी का नाम लिये उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर 24500 करोड़ लुटने और जनता को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया।साथ ही उन्होंने जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर तंज कसते हुए नया नामकरण भी किया है।लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि ”छल, छीजन और घरियालीपन’ यात्रा वाले महानुभाव ने गरीब राज्य के नौजवानों, किसानों और कर्मचारियों का 24500 करोड़ लूट लिया। ऊपर से सरकारी संसाधनों की बर्बादी एवं करोड़ों रुपये मानव शृंखला की नौटंकी पर खर्च कर सुशासनी भ्रष्टाचार को वैध बनाने व जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश है।

उल्लेखनीय है की आज ही से लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे व नेता प्रतिपक्ष नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) के विरोध में सीमांचल के जिलों से अपनी प्रतिरोध यात्रा शुरू कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed