नौबतपुर में बाबा साहब की मूर्ति को किया गया क्षतिग्रस्त, स्थानीय विधायक ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

पटना। राजधानी पटना के नौबतपुर में एक तरफ धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का कार्यक्रम चल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ पास के सरासत गांव में असामाजिक तत्वों ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। वही इसे लेकर सरासत गांव के लोगों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया। वही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नौबतपुर थाने को दी। बता दे की नौबतपुर थाने की पुलिस ने सरासत गांव पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। वही इस घटना को लेकर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार भारद्वाज ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ नौबतपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। वही इस घटना के बाद फुलवारीशरीफ से भाकपा-माले विधायक गोपाल रविदास सरासत गांव पहुंचे। वही उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया। आगे उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने लोकतंत्र को मजबूत किया था। इस तरह की हरकत वो लोग ही कर रहे हैं, जो हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं और लोकतंत्र को मानने से इनकार करते हैं। लोकतंत्र में सभी लोगों को देश में रहने का समान अधिकार दिया गया है। लेकिन कुछ लोग देश को हिंदू राष्ट्र बनाकर फिर से देश को बांटना चाह रहे हैं। वही उन्होंने कहा कि बिहार के कई जिलों में इससे पहले भी संविधान निर्माता की मूर्ति को थोड़ा जा चुका है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सरकार ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करें।

About Post Author

You may have missed