पंडारक के भोला सिंह की हत्या की थी योजना, पटना के तीन समेत चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र में हत्या की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। तीन अपराधियों के पास से हथियार और गोलियां बरामद की गई है। पुलिस को गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि तीन चार की संख्या में अपराधी किसी की हत्या करने के उद्देश्य से घूम रहे हैं। सूचना के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा स्पेशल टीम का गठन कर बाढ़ इंस्पेक्टर संजीत कुमार सिंह, मोकामा इंस्पेक्टर राजनंदन, पंडारक थानाध्यक्ष रमण वशिष्ठ, हाथीदह थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह को कार्रवाई का निर्देश दिया गया। पुलिस की स्पेशल टीम बाढ़, मोकामा, पंडारक में कई जगहों पर छापामारी कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि ग्रामीणों ने हथियार लेकर घूम रहे तीन अपराधियों को पकड़ लिया है। छापामारी कर रही स्पेशल टीम ने वहां पहुंच कर ग्रामीणों के चंगुल से तीन लोगों को छुड़ाया। ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और पुलिस ने खासी मशक्कत से तीनों अपराधियों को भीड़ के चंगुल से छुराकर अपने कब्जे में लिया। इनके पास से पुलिस ने हथियार बरामद करने के बाद तत्काल इन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में बुद्धा कॉलोनी के चकारम का गोलू कुमार, पटना के दुजरा का मोहम्मद छोटू और मैनपुरा का छोटू उर्फ राजवीर शामिल है। गोलू कुमार के पास से एक विदेशी रेगुलर पिस्टल तथा रेगुलर पिस्टल की 9 गोलियां बरामद की गई हैं। दो अन्य अपराधियों के पास से दो कट्टा, थ्री फिफ़्टीन बोर की नौ गोलियां और मोबाइल फोन बरामद किए गए। इनकी निशानदेही पर छपेड़ातर राजपूत टोली से पुरुषोत्तम सिंह उर्फ चंदन सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चंदन सिंह ने स्वीकार किया है कि गुलाब बाग का रहने वाला रणवीर यादव ने उसके पास इन तीन लड़कों को भेजा था तीनों लोगों को पंडारक पहुंचाने के लिए कहा गया था। चंदन सिंह के अनुसार इन तीनों के बारे में वह नहीं जानता था। रणवीर यादव के कहने पर चंदन ने तीनों को पंडारक भिजवा दिया। गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने यह भी खुलासा किया है कि पंडारक के भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या के लिए यह लोग जुटे थे। गिरफ्तार चन्दन कुमार सिंह पहले भी अपहरण और बैंक डकैती के मामले में जेल जा चुका है। पंडारक के दो अपराधियों के सहयोग से भोला सिंह और उसके भाई की हत्या करनी थी लेकिन इससे पहले ही यह लोग भीड़ के हत्थे चढ़ गए और 25 से 30 लोग मिलकर इन को मारने पीटने लगे। पुलिस ने घायलों का उपचार अनुमंडल अस्पताल में कराया। तीन अपराधियों की निशानदेही पर चंदन सिंह को गिरफ्तार किया गया और तीनों अपराधियों के अनुसार इनको पटना से भेजा गया था। जहानाबाद के कुख्यात अपराधी विकास सिंह ने इन तीनों को पटना से पंडारक भेजा था। पंडारक थाना प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

About Post Author