ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना अब पड़ेगा महंगा, हैंड हेल्ड डिवाइस में रहेगा हर रिकार्ड

डाकबंगला सहित राजधानी के आठ जगहों पर शुरू हुआ हैंड हेल्ड डिवाइस से ई चालान

परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कहा-हैंड हेल्ड डिवाइस से ई चालान की व्यवस्था होगी पूरे पटना में

परिवहन सचिव ने लोगों से की अपील- डर से नहीं अपनी सुरक्षा के लिए पहनें हेलमेट

पटना। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना आपको महंगा पड़ सकता है। सड़क सुरक्षा नियमों को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए सोमवार को राजधानी के आठ मुख्य जगहों पर हैंड हेल्ड डिवाइस के माध्यम से नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को ई चालान काट कर जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने के लिए लोगों से अपील की गई। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि दंडात्मक कार्रवाई को प्रभावी बनाने के लिए पटना जिले में पदस्थापित परिवहन विभाग के पदाधिकारियों और यातायात पुलिस के पदाधिकारियों को मैनुअल मनी रसीद की जगह आधुनिक हैंड हेल्ड डिवाइस के माध्यम से ई चालान से शमन की कार्रवाई की जाएगी। परिवहन सचिव ने बताया कि शुरुआत दौर में यह व्यवस्था पटना के 8 मुख्य जगहों से शुरू की गई है। बहुत जल्द बिहार के अन्य जिलों में भी हैंड हेल्ड डिवाइस से ई चालान काटा जायेगा। ई चालान के माध्यम से हर नियमों के उल्लंघन करने के लिए जुर्माना वसूला जायेगा।सोमवार को हड़ताली मोड़, डाकबंगला चौराहा, कारगिल चौक, स्टेशन मोड़, जीरो माईल, भट्टाचार्या मोड़, आशियाना मोड़ और सगुना मोड़ में हैंड हेल्ड डिवाइस के माध्यम ई चालान काट कर वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। डाकबंगला चौराहा पर ट्रैफिक एसपी श्री एके पांडेय और डीएसपी के.आई प्रकाश ने भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को हैंड हेल्ड डिवाइस से ई चालान काटा।

मंगलवार को इन जगहों पर तैनात रहेगी टीम
हड़ताली मोड़, डाकबंगला चौराहा, कारगिल चौक, स्टेशन मोड़, जीरो माईल, भट्टाचार्या मोड़, आशियाना मोड़ और सगुना मोड़ पर टीम तैनात रहेगी। टीम में एमवीआई, ईएसआई, ट्रैफिक पुलिस और बिहार रोड सेफ्टी के पदाधिकारी हैं।

About Post Author

You may have missed