रफ्तार का कहर: बस ने बाइक और साइकिल सवार को कुचला, दो की हालत गंभीर

लोगों ने बस में किया तोड़फोड़ सड़क जाम
हाइवे पर पोल रख बनाया अस्थायी ब्रेकर

फुलवारी शरीफ। पटना से औरंगाबाद जा रही नेशनल हाइवे 98 पर नकटी भवानी मन्दिर के पास बेलगाम रफ्तार मंटु ट्रेवल्स बस ने एक बाइक सवार दो युवकों सुनील और नीतीश समेत एक साइकिल सवार संजय को कुचल दिया । दुर्घटना के बाद दौड़े स्थानीय लोगो ने बस में जमकर तोड़फोड़ की । इस बीच आनन फानन घायलों को एम्स में एडमिट कराया गया । जहां दो लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है वही एक युवक खतरे से बाहर है। इधर स्थानीय ग्रामीणों ने रफ्तार पर यहाँ लगाम लगाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर खूब बवाल काटा। कुछ असामाजिक तत्वों ने बस में आग लगाने का भी प्रयास किया जिसे मौके पर पहुंची फुलवारी और जानीपुर पुलिस ने विफल कर दिया। घायलों में बाइक सवार दोनो युवक नौबतपुर के निजामपुर के रहने वाले हैं जबकि घायल साइकिल सवार अंकोपुर का है। गुस्साए लोगों ने प्रशासन को खूब खरी खोटी सुनाई और पुलिस नक सामने ही पोल रखकर हाइवे पर अस्थायी ब्रेकर बना डाला। लोगो ने यहाँ बार बार हो रही दुर्घटना का हवाला देकर स्थायी ब्रेकर बनाए जाने की मांग की । बात दे कि होली की शाम भी यही पर एक बाइक सवार चकमुसा गांव निवासी चाचा भतीजा को भी एक कार ने कुचल दिया था जिसमे भतीजा की मौत मौके पर ही हो गयी थी जबकि चचा का इलाज अभी भी हॉस्पिटल में चल रहा है ।इससे पहले भी इसी घटनास्थल पर दुर्घटनाओं में कई लोगो की मौत हो चुकी है। फुलवारी शरीफ इंस्पेक्टर कैसर आलम और जानीपुर थानेदार निशान्त कुमार ने लोगो को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया और स्पीड ब्रेकर के लिए आगे सरकार को लिखने की बात कही । इंसपेक्टर कैसर आलम ने कहा कि हाइवे नियमो के अनुसार स्पीड ब्रेकर नही बनाना है। लोगो ने कहा की प्रशासन की बात अपनी जगह सही है लेकिन घनी आबादी वाले गांव के पास से गुजरने पर वाहनों को रफ्तार पर नियंत्रण रखना होगा ताकि दुर्घटना को रोका जा सके।

About Post Author

You may have missed