PATNA : जीएन पुस्तकालय सह संग्रहालय का मनाया गया 110 वी स्थापना दिवस समारोह

पटना,दुल्हिन बाजार। सोमवार को प्रखण्ड क्षेत्र के भरतपुरा गांव स्थित देश मे सांतवां स्थान रखनेवाला गोपाल नारायण सार्वजनिक पुस्तकालय सह संग्रहालय का 110 वी स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार समारोह का उद्घाटन पालीगंज SDO मुकेश कुमार, सचिव ध्रुपद नारायण सिंह, अरवल बिधायक महानन्द सिंह, पालीगंज बिधायक संदीप सौरभ, बिहार विधान परिषद सदस्य सह पूर्व कानून मंत्री कार्तिक कुमार व पालीगंज के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. श्यामनन्दन शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मौके पर पुस्तकालय सह संग्रहालय के संस्थापक गोपाल नारायण सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद सभी अतिथियो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ. श्यामनन्दन शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की संस्थाएं शिक्षा व संस्कृति के क्षेत्र में ऊर्जा का संचार करता है। जबकि SDO मुकेश कुमार ने कहा कि इस तरह की संस्था दुल्हिन बाजार में होना बहुत ही गर्व की बात है।

वही मौके पर उन्होंने पुस्तकालय सह संग्रहालय के विकास व देख-रेख में समर्पित सचिव ध्रुपद नारायण सिंह की प्रशंसा किया। वही कार्यकारिणी सदस्य शब्जा शर्मा ने पुस्तकालय के विकास के लिए विधायको से सहायता करने की आग्रह किया। साथ ही सचिव ध्रुपद नारायण सिंह ने अपनी हार्दिक इच्छा ब्यक्त करते हुए कहा कि यह धरोहर मेरी पूरी जीवन की कमाई है। मौके पर मौजूद बुद्धिजीवियो ने इस पुस्तकालय सह संग्रहालय को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने व जोड़ने की मांग सरकार से किया है। वही इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य डॉ. श्यामनन्दन शर्मा, शब्जा शर्मा, अशोक शर्मा, शिवेन्द्रधारी सिंह, प्रभात धारी सिंह, मुखिया राजीव रंजन शर्मा, रंजीत कुमार, संदीप कुमार, आनन्द कुमार, विजय यादव, सौम्या कुमारी, अर्चना कुमारी व भिखारी प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed