राजधानी के कमला नेहरू नगर इलाके में स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन,स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने किया स्वास्थ्य जांच

पटना। राजधानी पटना के बुद्ध मार्ग स्थित कमला नेहरू नगर में स्थानीय समाजसेवी प्रमोद निराला, जितेंद्र कुमार पासवान और सुलेखा देवी के अनुरोध पर राजेंद्र नगर अवस्थित हेल्थ प्लानेट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का जांच किया गया। इस हेल्थ चेक अप कैंप में कमला नेहरू नगर के सैकड़ों लोगों ने भागीदारी दिखाकर अपने स्वास्थ्य समस्याओं की जांच करवाया। वही इस कैंप में डॉक्टर गोपाल कुमार, डॉ. रुपाली कुमारी, डॉक्टर अंकिता कुमारी, डॉक्टर आशीष कुमार, डॉक्टर प्रिय पंचम और डॉक्टर दीपक कुमार ने मिलकर तकरीबन 300 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया। चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग शिशु रोग हड्डी एवं नस रोग जनरल फिजिशियन जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन से जुड़े चिकित्सकीय तथ्यों संबंधित रोगों की जांच की गई।

इससे स्वास्थ्य जांच शिविर में भाग लेने वाले डॉक्टरों ने बताया कि कमला नेहरू नगर के स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को देखते हुए स्थानीय समाजसेवी प्रमोद निराला तथा जितेंद्र कुमार पासवान के अनुरोध पर यह चिकित्सा शिविर लगाया गया है। वही उन्होंने कहा कि हेल्थ प्लेनेट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की तरफ से पहले भी कई जगह चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए हैं। वही उन्होंने कहा कि कमला नेहरू नगर के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए हॉस्पिटल के द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed