PATNA : नौबतपुर और जक्कनपुर में 400 केवी जीआईएस ग्रिड सबस्टेशन चालू

पटना। गोदरेज एंड बॉयस मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड की पावर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड रिन्यूएबल एनर्जी (पीआईआरई) बिजनेस यूनिट ने पटना जिले के नौबतपुर और जक्कनपुर में जीआईएस ग्रिड सबस्टेशन चालू कर दिया है। यह सबस्टेशन 400, 220, 132 और 33 केवी ट्रांसमिशन लाइनों के माध्यम से नौबतपुर और जक्कनपुर के आसपास के कस्बों को राज्य-स्तरीय ग्रिड से जोड़ेगा, जिससे 1000 केवीए की रूपांतरण क्षमता के साथ पटना जिले में गुणवत्ता वाली बिजली आसानी पूर्वक उपलब्ध कराई जा सकेगी।
राघवेंद्र मिरजी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड, इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन, गोदरेज एंड बॉयस मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड ने कहा, यह राज्य में अब तक का पहला 400 केवी जीआईएस सबस्टेशन है। यह सबस्टेशन एनटीपीसी नबीनगर पावर स्टेशन की बिजली निकासी आवश्यकताओं को पूरा करेगा और नौबतपुर एवं जक्कनपुर व उसके आसपास औद्योगिक परिदृश्य में विकास को बढ़ावा देकर रूपांतरण को बढ़ाएगा। यह सबस्टेशन क्षेत्र में उभरते औद्योगिक और आवासीय क्षेत्रों को विश्वसनीय बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। यह उभरते औद्योगिक प्रतिष्ठानों को बिजली पहुंचाकर औद्योगिक विकास के अवसरों को संभावित रूप से बढ़ाएगा।

About Post Author

You may have missed