PATNA : 24 घंटे बाद भी मृतका की शिनाख्त में गौरीचक थाना नाकाम, युवक के शव की भी नहीं हो पाई पहचान

फुलवारी शरीफ। पटना के अंडारी गांव व काजी बिगहा गांव के बीच मंगलवार की सुबह पानी भरे गड्ढे से गौरीचक थाना की पुलिस ने एक 20 साल की युवती का शव बरामद किया था, इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। बरामद महिला के शव पर लाल रंग का कुर्ता व मटमैले रंग का ट्राउजर पाया गया था। 24 घंटे बाद भी इस हत्याकांड में मृतका की पहचान तक नहीं हो पाई है। इसके अलावा एक युवक की हत्या कर पानी भरे गड्ढे में फेंके लाश की भी शिनाख्त नही हो पाई है। गौरीचक थाना इलाके में दो-दो हत्याकांड में मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाने से ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है। हालांकि पुलिस का कहना है कि दोनों मामले में अनुसंधान की जा रही है। थानेदार लालमणि दुबे ने बताया कि पुलिस को इन दो हत्या के मामले में अभी तक कोई सुराग हासिल नहीं हो पाया है। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों से पता चला है कि गांव की ही एक युवती प्रेम प्रसंग में कुछ दिन पहले लापता हो गई थी और दो से तीन दिन पहले गांव लौटी थी। लेकिन न तो इस बात को पुलिस प्रमाणित कह रही है और न ही ग्रामीण।
बता दें कि अंडारी के पास दुष्कर्म के बाद एक युवती की गला काटकर हत्या किए जाने के बाद शव की पहचान छिपाने के लिए चेहरे को कूच कर पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया था। पुलिस अभी तक यह भी पता नहीं लगा पायी है कि युवती के साथ बलात्कार के बाद अपराधियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया था या आॅनर किलिंग का मामला है। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को ही अवगिला और सपहुआ के बीच सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे से एक अज्ञात युवक की लाश बरामद हुआ था, पुलिस इस अज्ञात युवक की पहचान भी उजागर नहीं कर पाई है।

About Post Author