संपतचक : वीएसएम पेपर मिल में 6 महीना से सैलरी नहीं मिलने के कारण मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन

फुलवारी शरीफ। पटना के गोपालपुर थाना अंतर्गत संपतचक के सिरपतपुर स्थित वीएसएम पेपर मिल में मजदूरों ने 6 महीने से सैलरी नहीं मिलने के कारण पेपर मिल के गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने पेपर मिल मालिक संजय मोदी, मनीष अग्रवाल एवं विशाल अग्रवाल के नाम लेकर हाय-हाय का नारा लगाते रहे। मजदूर विक्की कुमार ने कहा कि हम लोगों को कंपनी 6 महीने से सैलरी नहीं दे रही है, इसी कारण आज मजबूरन धरना प्रदर्शन करने का काम कर रहे हैं, साथ ही बताया कि हम लोगों ने नजदीकी थाना गोपालपुर भी गए और अपना दुखड़ा सुनाया लेकिन पुलिस से अभी तक कोई आश्वासन नहीं मिला है। सैलरी नहीं मिलने और लॉकडाउन में मजदूरों के परिवार के सामने भूखों मरने की नौबत आ गयी है। आज हम लोग के घर ऐसा स्थिति हो गई है कि राशन के लिए पैसा नहीं है। इस विकट परिस्थितियों में इस कंपनी के करीब 300 मजदूर और उनका परिवार दाने-दाने को तरस रहे हैं।
मजदूरों ने बताया कि अगर सभी का पैसा जोड़ा जाए तो लगभग 30 से 35 लाख रुपया हो जाता है। मजदूरों को बुरे हालात में छोड़कर तीनों मालिक आज कई दिनों से फरार हैं। मालिक को फोन करने पर बोलते हैं कि रुको दे देंगे, ऐसा कहकर टाल देते हैं। प्रदर्शनकारी मजदूरों ने बताया कि अगर हम लोगों को 2 दिन के अंदर पैसा नहीं मिलता है तो हमलोग कंपनी के खिलाफ बजाप्ता एफआईआर दर्ज कराएंगे। धरना प्रदर्शन में शिवकुमार, विकास कुमार, बिट्टू, पिंटू, नागेंद्र, संजू, पवन, दयानंद, विकास, दयानंद, सूर्य प्रसाद समेत और भी बहुत सारे लोग मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed