लॉक डाउन के दौरान गौरीचक में फ़ौज के सूबेदार मेजर के घर भीषण चोरी दस लाख की संपत्ति चोरी का अनुमान

फुलवारीशरीफ (अजीत)।दिल्ली में पोस्टेड फ़ौज के सूबेदार मेजर रमेश कुमार सिंह पटना के गौरीचक थाना के हरपुर हंडेर स्थित घर में चोरो ने धावा बोल करीब दस लाख की संपत्ति चुरा ले भागे हैं।इसकी जानकारी पड़ोसियों ने दिल्ली में सूबेदार मेजर रमेश सिंह को दिया तो उन्होंने पटना में रहने वाले भतीजा को गाँव भेजकर मुआयना करने के बाद गौरीचक थाना में मामला दर्ज करवाया है।पुलिस भी फौजी के घर में चोरी की खबर से हरकत में आई और चोरों का पता लगाने में जुट गयी है।थानेदार नागमनी ने बताया की मामले की तफ्शीश करते हुए चोरो का पता लगाने में टीम को लगाया गया है।
इस मामले में गौरीचक थाना पहुंचे सेना के सूबेदार मेजर रमेश सिंह के भतीजे नरेंद्र कुमार ने बताया की उनके चाचा दिल्ली में ही ड्यूटी पर रहते है इसलिए उनका परिवार भी वहीँ रहता है।हंडेर गाँव वाला दो मंजिला मकान में ताला लगा हुआ था और घर खाली देख उसका फायदा उठाते हुए चोरो ने चोरी कर ली।पड़ोसियों के जरिये मिली सुचना पर जब घर पहुंचकर देखा तो ताला काटा हुआ था।घर के अंदर के सब ही कमरे के ताला भी कटा था और कमरे में रखे सामान बिखरे पड़े थे।गोदरेज ,अलमीरा , पेटी बक्शा ट्रंक आदि में रखे करीब साढ़े छः लाख से सात लाख का सोने चांदी का जेवरात , कीमती नग जड़ी हुई पुरानी साड़ियाँ पचास से साठ पीस , सत्रह पीस नयी साड़ियाँ , जमींन के कागजातों की फाईलें ,फ़ौज के पे स्लिप के पेपर सहित पचास हजार नगदी रूपये व न्य कीमती सामान चोरी हो गया है।उन्होंने बताया की करीब दस लाख से अधिक की सम्पत्ति चोरी होने का अनुमान लगाया गया है।दिल्ली से चाचा और उनके परिवार के सद्स्यों के आने के बाद स्पस्ट पता चल पायेगा की कूल कितने की संपत्ति चोरी हुई है।

About Post Author