पटना नगर निगम की घोर लापरवाही,बगैर ग्लब्स के ही बेली रोड में नाला उड़ाही में लगे हैं मजदूर

फुलवारीशरीफ(अजित यादव)। पटना नगर निगम में नाला उड़ा ही के दौरान  बड़ी लापरवाही बरती जा रही है।निर्देशों के बावजूद अवहेलना करते हुए मजदूरों से बिना दास्ताने का इस्तेमाल किए नाला उड़ा ही का काम लिया जा रहा है।वर्तमान में संक्रमण के खतरों को दरकिनार करते हुए नगर निगम के द्वारा किए जा रहे है इस प्रकार के क्रियाकलाप से सामाजिक हानि की संभावना बलवती होती है।वहीं इस काम में लगे मजदूरों के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ भी हो रहा है। बेलीरोड पर नगर निगम द्वारा नाला उड़ाही का काम चल रहा है।यहाँ देखने को मिला कि नाला उड़ाही में लगे हुए मजदूर वर्ग को ना हेलमेट दी गई है ना ही ग्लब्स (दस्ताने) दी गई है।मजदूरो को सुरक्षा के नाम पर केवल एक मास्क दिया गया और इस कोरोना महामारी जैसी स्थिति में भी मजदूर लोग उसी तरह नाला उड़ाही का काम लगे हुए हैं।ऐसे में कोई देखने वाला नही है कि इन लोगों को काम करने के दौरान क्या क्या कष्ट हो रहा है।अगर इन लोगों को चोट लग जाए या हाँथ पैर कट जाये तो तुरंत चिकित्सा सुविधा (फर्स्ट एड) मुहैया हो जाए इसका भी कोई इन्तेजाम नही किया गया है।कोरोना वायरस के फैलते प्रभाव के बीच ये भी मजदुर भी कोरोना फाईटर्स के रूम में साफ सफाई का काम कर रहे हैं।ऐसे में नगर निगम के अधिकारी या समाजवादी मजदूर संगठन वाले भी इनकी कोई सुधि नही ले रहे हैं।

About Post Author

You may have missed