फतुहा : घनी आबादी के बीच एसबीआई शाखा में लगी आग, मची अफरा-तफरी, कैश रुम सुरक्षित

फतुहा। बुधवार को दोपहर बाद पटना के नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब घनी आबादी के बीच स्थित एसबीआई शाखा के अंदर से तेज गति से धुआं निकलने लगी। देखते ही देखते धुआं आग की लपटे में बदलने लगी। स्थानीय लोगों ने तत्काल नदी थाना व फायर ब्रिगेड को सूचित किया। थोड़ी देर में ही नदी थाना की पुलिस दमकल की गाड़ी के साथ पहुंची। लेकिन बकरीद के अवसर पर बंद पड़े बैंक की शाखा के अंदर लगे आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जब जेसीबी मशीन से बैंक की खिड़की को तोड़ा गया तब जाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी। खिड़की के माध्यम से दमकल कर्मी बैंक के अंदर घुसे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। फोम का सीलिंग बने रहने के कारण धुआं बाहर नहीं निकल पा रहा था।
नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद की माने तो करीब ढाई घंटे के आपरेशन में आग पर काबू पाया गया। वहीं सूचना पर पहुंचे बैंक के शाखा प्रबंधक चंद्र भूषण आजाद ने बताया कि बैंक के अंदर शार्ट सर्किट से आग लगी है। बैंक के अंदर लगे एसी, पंखे व अन्य इलेक्ट्रिक सामान जलकर नष्ट हो गये हैं। उनके मुताबिक बैंक के अंदर रखे कागजात, डेस्क व अन्य चीजें भी जल गयी है। हालांकि शाखा प्रबंधक ने कैश रुम को सुरक्षित बताया है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

About Post Author