पटना के पीएमसीएच अस्पताल में अग्निकांड- दमकल की गाड़ियां पहुंची, स्थिति नियंत्रण में

पटना।बिहार में बेहद गर्म मौसम का प्रकोप चल रहा है इसी बीच राजधानी पटना से खबर आ रही है कि पटना के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में आग लगने की बड़ी घटना घटी है।बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में आग लग गई। पीएमसीएच में आग लगने की घटना को लेकर अफरा-तफरी मच गई।घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मच पहुंच गई तथा आग को काबू में करने का प्रयास करने लगी।बताया जाता है कि पीएमसीएच के ही इमरजेंसी वार्ड के जेनरेटर रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना घटी है।जिसके बाद से लगातार आग पर काबू पाए जाने के तमाम कवायदें की जा रही है। जानकारी के अनुसार पीएमसीएच के इमर्जेन्सी वार्ड में जनरेटर रूम में भीषण आग लग गई।

 

अगलगी के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। अगलगी की सूचना पर मौके पर दमकल की दो गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुट गई। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। फ़िलहाल अगलगी की घटना से किसी तरह की हताहत होने की सूचना नहीं है। उल्लेखनीय है कि पीएमसीएच में निर्माण के बड़े स्तर पर कार्य चल रहे हैं।पीएमसीएच को विश्व स्तरीय अस्पताल बनाने की दिशा में कई नई बिल्डिंग बन रही है। इस दौरान आगलगी की घटना ने ,पीएमसीएच प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं। वर्तमान में मौसम के ग्रीष्म प्रकोप को देखते हुए अस्पताल प्रशासन भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए उपाय तलाशने के काम में जुट गई है।

About Post Author