मुजफ्फरपुर- ट्रेन में छोटे फायर सिलेंडर से ब्लास्ट, आरपीएफ जवान की मौत, मृतक आरा का निवासी 

मुजफ्फरपुर ।बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है।मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां वलसाड एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई। इस दौरान ट्रेन में लगी आग को बुझाने के चक्कर में एक आरपीएफ जवान की मौत हो गई। छोटे फायर सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से आरपीएफ जवान विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जंक्शन पर हड़कंप मच गया।

 

बताया जा रहा है कि वलसाड एक्सप्रेस सोमवार की सुबह साढ़े छह बजे मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर आई थी। कुछ देर बाद ट्रेन की एस-आठ बोगी के शौचालय में आग लपटें निकलने लगीं। आग की सूचना रेलवे और आरपीएफ की टीम यहां पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। आरपीएफ जवान विनोद कुमार भी आग पर काबू पाने के लिए पहुंचे। उन्होंने फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाने की कोशिश पाने लगे। एक फायर सिलेंडर खत्म हो गया लेकिन आग की लपटें कम नहीं हुई। इसी बीच उन्होंने दूसरे फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाने की कोशिश की। उन्होंने जैसे ही सिलेंडर का लॉक खोला वैसे ही सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।आरपीएफ जवान को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही सोनपुर मंडल से कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एफएसएल को मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से कई नमूने इकट्ठा किए हैं। छानबीन में पता चला कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी थी। हालाकि, इस बोगी में मौजूद सभी यात्री उतर चुके थे।रेलवे पुलिस फोर्स ने आरपीएफ जवान विनोद कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरपीएफ के अनुसार, कांस्टेबल विनोद कुमार आरा नगर क्षेत्र के रहने वाले थे। दो साल से मुजफ्फरपुर आरपीएफ पोस्ट में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। टीम ने उनके परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी है। घटना की जानकारी पाकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, रेलवे के अधिकारी मामले पर कुछ भी कहने से अभी बच रहे हैं।

About Post Author

You may have missed