मैट्रिक के रिजल्ट की अंतिम तैयारियों में जुटा बोर्ड, अब किसी भी समय जारी हो सकता है परीक्षा का परिणाम

पटना। बिहार में बीएसईबी ने 10वीं कक्षा की वार्षिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने को लेकर तैयारियों को काफी हद तक पूरा कर लिया है। परीक्षा में उपस्थित हुए करीब 16 लाख छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम संबंधी ताजा जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर नजर बनाए रखें। बीएसईबी की ओर से मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं के परिणाम अब मार्च के आखिरी सप्ताह में घोषित किए जाने की तैयारी है। क्योंकि इंटर यानी कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 21 मार्च, 2023 को ही घोषणा की गई थी। वहीं इसके बाद अब बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की अंतिम तैयारियों में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस बार भी बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट देश में सबसे पहले देखकर रिकॉर्ड बनाने वाला है। बताया जा रहा है कि देखो रिजल्ट की सभी तैयारियों को पूरा किया जा चुका है और उम्मीद यही जताई जा रही है कि आज शाम तक बिहार बोर्ड या तो रिजल्ट की तिथि को अनाउंस करेगा या फिर देर रात तक रिजल्ट जारी कर देगा। जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने टॉपर्स वेरिफिकेशन का कार्य पूरा कर लिया है और इसके बाद अब सभी की निगाहें परीक्षा के परिणामों पर टिकी हुई है। पिछले साल, बीएसईबी की ओर से कक्षा 10वीं का परिणाम 31 मार्च तो 2021 में पांच अप्रैल को घोषित किया गया था। माना जा रहा है कि इस साल भी, बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के परिणाम मार्च के आखिरी सप्ताह में घोषित किए जाने की संभावना है। वही बोर्ड बिहार मैट्रिक का रिजल्ट आज घोषित होने की संभावना जताई जा रही है। बिहार बोर्ड रिजल्ट की डेट भी आज ही जारी कर सकता है। बता दे नतीजे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। वही रिजल्ट घोषित करने के साथ ही टाॅपर की लिस्ट भी जारी की जाएगी। वहीं जो छात्र प्राप्त अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होंंगे, उन्हें बोर्ड की ओर से स्क्रूटनी का मौका दिया जाएगा।

About Post Author